Wednesday, February 3, 2010

Latest GO of Govt of Uttrakhnd regarding subsidy on Agriculture implements

      उत्तराखण् राज् में कृषि यंत्रीकरण को बढ़ावा देने हेतु अनुदानित मूल् पर यंत्र वितरण की प्रक्रिया एवं प्रणाली का निर्धारण।
उपरोक् विषयक उत्तराखण् शासन द्वारा उत्तराखण् राज्यान्तर्गत कृषि विभाग द्वारा केन्द्र पोषित योजनाओं एवं राज् पोषित योजनाओं के माध्यम से किसानों को रू0 1000.00 (रूपये एक हजार मात्र) अनुमानित मूल्‍य से अधिक मूल्‍य के कृषि यंत्र, मशीनरी एंव उपकरण अनुदानित मूल्‍य पर वितरित किये जाने हेतु लाभार्थियों के चयन, मशीनरी, यंत्रों एवं उपकरणों की गुणवत्‍ता तथा अनुदान वितरण की प्रक्रिया निर्धारित की है। रूपये 1000 (रूपये एक हजार मात्र) या इससे कम अनुमानित मूल्‍य के उपकरणों/यंत्रों को अनुदानित मूल्‍य पर उपलब्‍ध कराने की प्रक्रिया परिवर्तित नहीं की गई है। नई नीति के अंतर्गत किसान को अपनी पसंद के कृषि‍ यंत्र अपने पसंद के डीलर से खरीदने की स्‍वतंत्रता दी गई है।
      शासनादेश निम्‍नलिखित स्‍थल पर उपलब्‍ध है।
http://docs.google.com/fileview?id=0B2JmqTLjYUaFNzVlMTg4NWQtNzE5Yy00M2YwLTk4YjgtYTc0Mjg2OTE1MGEx&hl=en